
झारखण्ड सरकार की पहल मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत झारखण्ड से बाहर फसें लोगों को सहायता राशि दी जाएगी। इसे प्राप्त करने हेतु मोबाइल ऍप को https://covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड करें तथा अपने बारे में सूचना दिनांक 30-4-2020 तक अंकित करें।
यह योजना केवल उन्ही लोगों के लिए है जो झारखण्ड राज्य के निवासी हैं तथा झारखण्ड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए हैं। इसके लिए जरुरी कागजात निम्नलिखित है।
1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
2. लाभार्थी के नाम से बैंक खता जो झारखण्ड राज्य में अवस्थित बैंक के ब्रांच में हो।
अन्य महत्वपूर्ण बातें -
- लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
- एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा |
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा |
- इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा |
0 Comments