
घर के लुक बेहतर रखने के लिए इन स्मार्ट प्लग्स की डिजाइन को काफी कॉम्पैक्ट बनाया गया है। स्मार्ट प्लग ASP-10 का इस्तेमाल छोटे और मीडियम आकार के इलेक्ट्रिकल अप्लांसयेज के लिए हो सकेग जिनमें 16ए की रेटेड पावर के साथ एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव ओवन शामिल हैं।
इन दोनों स्मार्ट प्लग में वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में लैंप और हीटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए तारों और हब की जरूरत नहीं है। स्मार्ट प्लग को टाइप-डी मेल, 3 पिन प्लग के साथ डिजाइन किया गया है। इस प्लग में एम्ब्रेन स्मार्ट लाइफ एप से किसी एक उपकरण या कई इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है। इस एप से कनेक्ट डिवाइसेज को दुनिया के किसी भी हिस्से से कंट्रोल किया जा सकता है। इस एप में मल्टीपल डिवाइस कंट्रोल फीचर भी है।
ASP-10 और ASP-16 प्लग आपके फोन से लेकर टैबलेट तक में बिजली की खपत को ट्रैक करते हैं। ये प्लग आपको बता सकते हैं कि लैपटॉप और फोन को चार्ज करने में कितनी यूनिट बिजली की खपत हुई। ये प्लग वोल्टेज में अचानक बढ़ोतरी होने और ओवरचार्जिंग होने पर भी डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं। ASP-10 प्लग की कीमत 899 रुपये और ASP-16 की कीमत 1,199 रुपये है।
0 Comments