गोड्डा में रविवार को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8 हो गई। ज्ञात हो की एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पहले ही ठीक हो चुके हैं जो की पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता गांव के रहने वाले थे। रविवार को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से गोड्डा जिले के कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस 7 हो गया है।
आज के ताजा आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2089 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें 1406 कोरोना वायरस को हराकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है। राज्य में अब कुल सक्रिय केस 672 रह गए हैं। जबकि अबतक कोरोना से कुल 11 मौत हो चुकी है।
0 Comments